अम्बेडकरनगर । जिले के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल एन के मेडिकल सेंटर में विश्व किडनी दिवस मनाया गया । इस दौरान वरिष्ठ चिकित्त्सा डॉक्टर आसिफ अख्तर ने किडनी से जुड़ी बीमारियों पर प्रकाश डाला ।
विश्व किडनी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए डा आसिफ अख्तर ने किडनी से जुड़ी बीमारियों और उनके लक्षण के बारे में बताया। डॉक्टर आसिफ ने बताया कि किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर लापरवाही बरतना घातक हो सकता है ।डॉक्टर आसिफ ने बताया कि एन के मेडिकल सेंटर में किडनी से परेशान उन मरीजों का भी डायलिस हो रहा है जो हेपेटाइटिस बी और सी पॉजिटिव हैं । जिले का इकलौता डायलिसी सेंटर है जहां इन मरीजों का डायलिसिस हो रहा है ।