अंबेडकरनगर । युवती को प्रेम जाल में फंसाया कर निकाह करने का झांसा दिया । फिर उसके साथ दुष्कर्म किया । युवती जब गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने अपने पिता और अन्य साथियों के साथ मिल कर उसका जबरन गर्भपात करा दिया । पीड़िता जब थाने पहुंची तो वहां उसका वीडियो बनाया गया और फिर अपमानित कर थाने से भगा दिया गया । पीड़ित युवती ने इस पूरे मामले की एसपी से शिकायत की तो एसपी ने उसी थाने में मुकदमा लिखा दिया जहां से पीड़िता भगाई थी ।
मामला हसवर थाना क्षेत्र का है । उक्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली एक युवती का आरोप है कि समद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी भूलेपुर ने उसे छ माह पहले अपने प्रेम जाल मे फंसाया । समद ने युवती से निकाह करने की बात कह कर उससे दुष्कर्म किया । बीते चार अप्रैल को जब युवती को यह पता चला कि वह छ माह से गर्भवती है तो उसने समद से निकाह करने का जोर दिया । समद को जब यह पता चला तो उसने युवती को अपने घर बुलाया । समद अपने पिता और दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उसे जबरन गाड़ी में बैठाया । ये लोग युवती को काजीपुर नहर के पास किसी राकेश नामक युवक के घर ले गए । वहां एक महिला को बुला कर उसका जबरन गर्भपात करा दिया ।
पीड़िता को थाने से भगाया
आरोप है कि पीड़िता इनके चंगुल से निकल कर रात नौ बजे हसवर थाने पहुंची । थाने में कार्रवाई के बजाय पीड़िता का वीडियो बनाया गया और उसे अपमानित कर थाने से भगा दिया गया ।
स्थानीय थाने पर पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसपी से शिकायत की । पीड़िता ने लिखित रूप में एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की । पीड़िता की शिकायत पर एसपी केशव कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने समद , अब्दुल रहमान , राकेश और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है । जिसमे दो पुरुष व एक महिला शामिल है । पीड़िता की शिकायत पर धोखे से या झूठा वादा करके यौन संबंध बनाने और महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।