Friday, April 25, 2025
HomeAmbedkar Nagarयूपीएससी में जिले के दो युवाओं का हुआ चयन

यूपीएससी में जिले के दो युवाओं का हुआ चयन

अंबेडकरनगर । जिले के दो युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है । विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए सिविल सेवा में चयनित हो कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।

अंबेडकरनगर के शहजादपुर निवासी आर्येंद्र कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 527 रैंक हासिल किया है । इनके पिता रमेश कुमार एक निजी विद्यालय में प्राइवेट शिक्षक हैं । वर्ष 2023 में भी आर्येंद्र कुमार का चयन यूपीएससी में हुआ था । जिसमे इन्हे आईआरएमएस कैडर मिला था । वर्तमान में इनकी पोस्टिंग आंध्र प्रदेश में है ।

जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव निवासी अमित यादव पुत्र पूर्णमासी यादव ने आईपीएस बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अमित यादव पहले ही यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में रेलवे में एआरएम पद पर कार्यरत हैं।अमित यादव की इस सफलता पर गांव व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

इनकी सफलता पर सांसद लालजी वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा , विधायक राम अचल राजभर , विधायक त्रिभुवन दत्त ,सांसद राम शिरोमणी वर्मा , भाजपा नेता मिथिलेश त्रिपाठी , डॉ आदर्श चौधरी , कुंवर बहादुर और इनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments