अंबेडकरनगर । अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम भियूरा में दो दिन के अंदर ही तीन संदिग्ध मौत हो गई थी। मृतकों में दो युवक और एक नाबालिक लड़की भी शामिल है । पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जांच की गुत्थी को और उलझा दिया है । पुलिस जांच की गुत्थी को जितना सुलझाना चाह रही है वह उतना ही उलझती जा रही है । मौकाए वारदात की हकीकत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे वारदात में सस्पेंस और बढ़ा दिया है।
क्या था पूरा मामला…
घटना की शुरुआत होती है बुधवार की सुबह से जब भियुरा गांव के परिषदीय विद्यालय में दो युवकों का शव मिला था । एक फंदे से लटक रहा था और दूसरा जमीन पर पड़ा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनो युवक गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया था ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला तीनों मौत का राज…
डबल मौत की जांच पुलिस कर रही थी और इसी सिलसिले में गांव की तीन नाबालिक लड़कियों को पूछ ताक्ष के लिए थाने लाई थी । इनमें से एक लड़की ने घर लौट कर आत्म हत्या कर ली ।
पुलिस मामले जांच कर वारदात की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन लड़की की मौत ने मामले को और उलझा दिया । पुलिस ने मुकदमें में नामजद एक गाजीपुर के युवक और एक अंबेडकरनगर के नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर लिया । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को और उलझा दिया । सूत्रों के मुताबिक पहली नजर में जिन दोनो युवकों की मौत हत्या नजर आ रही थी उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैंगिग की आ गई । जमीन पर पड़ा युवक का शव और उसकी रिपोर्ट हैंगिग किसी के गले नही उतर रही है । यही नहीं लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हैंगिग की है । लेकिन इन तीनों ने आत्म हत्या क्यों की यह अब भी रहस्य है। एसपी केशव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक ही कार्रवाई होगी । जांच जारी है ।