अनुराग / अंबेडकरनगर । शासन की योजनाओं को धरातल पर ठीक तरीके से लागू न कर पाने वाले अफसरों पर डीएम की नज़र टेढ़ी हो गई है । कागजी आंकड़ों के सहारे वाह वाही लेने वाले अफसरों की अब खैर नहीं है । शासन की योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर लागू न करने वाले एसीएमओ के खिलाफ डीएम ने चिट्ठी लिख दी है । जिस पर सीएमओ ने एसीएमओ डॉ रामानंद के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्ट देने के लिए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण को पत्र भेज दिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सात मई को डीएम अनुपम शुक्ला ने स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक की थी । बैठक में संचारी रोग , दस्तक अभियान और ग्राम स्वस्थ एवं पोषण दिवस के प्रभारी एसीएमओ द्वारा जो आकड़ा पेश किया गया उससे जिलाधिकारी संतुष्ट नहीं थे । इन योजनाओं की प्रगति सिर्फ आंकड़ों में ही दिखाई दी ।प्रगति रिपोर्ट और प्रस्तुत आंकड़ों का कोई मेल था । बताया जा रहा है कि डीएम के निर्देश के बावजूद कार्य में सुधार नही हो रहा था । जिसके बाद नाराज डीएम अनुपम शुक्ला ने लापरवाह अफसर पर कार्रवाई का निर्देश दिया और सीएमओ को पत्र भेज दिया । डीएम ने बगैर तैयारी के बैठक में आने वाले अधिकारियों को हिदायत दी है ।
डीएम की चिट्ठी मिलते ही स्वास्थ विभाग में हलचल मच गई । सीएमओ डॉ संजय कुमार शैवाल ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रामानंद के खिलाफ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण को पत्र भेज दिया है ।सीएमओ ने डॉ रामानंद को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के लिए पत्र भेजा है । सीएमओ डॉ संजय कुमार शैवाल का कहना है कि डॉ रामानंद ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रहे थे ,अब उनका प्रभार कम कर दिया गया है। बैठक में डीएम नाराज थे ,डीएम की चिट्ठी आने के बाद प्रतिकूल प्रविष्ट के लिए पत्र भेजा गया है ।