अंबेडकरनगर । देर शाम चाय की दुकान पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी है । ग्रामीणों ने एक दरोगा और पुलिस कर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाया है । पुलिस के तांडव से परेशान पीड़ित और ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगाई है । एसपी केशव कुमार पुलिस की छवि को सुधारने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन विभाग के कुछ हाकिम एसपी की मंशा को तार तार कर रहे हैं ।
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है । उक्त कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंथर निवासी सियाराम गुप्ता गांव के ही पास नहर पर चाय नाश्ते की दुकान चलाते हैं । सियाराम और ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार की देर शाम को अनिरुद्ध सिंह कुछ और सिपाहियो के साथ दुकान पर पहुंचे । पुलिस ने पहले वहां मौजूद ग्राहकों को गाली गलौज देते हुए भगा दिया ।
आरोप है कि अनिरुद्ध सिंह ने अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर लात घूसों से पिटाई कर दी । जब सियाराम की पिटाई हो रही थी तो उसकी पत्नी ने रोकना चाहा । आरोप है कि पुलिस ने महिला की भी पिटाई की।सियाराम का कहना है कि जब पुलिस आई तो वह कोयला तोड़ रहा था । पुलिस ने पूछा कि दुकानदार कौन है जैसे ही कहा कि मैं हूं ,बस तुरंत मारने पीटने लगे , सियाराम के शरीर में चोट के कई निशान भी हैं ।
टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जब पुलिस वहां पहुंची तो कुछ लोग शराब पी रहे थे । पुलिस ने सिर्फ उनको समझाया बुझाया है । मारने पीटने की बात गलत है ।
पीड़ित सियाराम गुप्ता ने बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों के साथ एसपी केशव कुमार को पत्र दे कर कार्रवाई की मांग की है । एसपी ने मामले की जांच कराने की बात कही है ।