Wednesday, October 16, 2024

तीन पत्ती आनलाइन गेम और लूट का कनेक्शन , पुलिस ने किया खुलासा तो सच हो गया उजागर…

अंबेडकरनगर । आनलाइन गेम में फंस कर युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं । आनलाइन गेम युवाओं को किस हद तक गलत रास्ते पर ले जा सकता है उसकी एक बानगी अंबेडकरनगर में दिखाई दी है । जहां आनलाइन गेम में हजारों रुपए हार चुके एक युवक ने अपने साथ लूट होने की सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने गहराई से जांच की तो युवक द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश हो गया । दर असल युवक तीन पत्ती गेम में  पैसा हार गया था ।

मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है । शुक्रवार की देर शाम को पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि शुकुल बाजार हाइवे पर एक युवक से 60000 हजार रुपए लूट हो गई । सूचना मिलते ही डायल 112 और बसखारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस को फोन करने वाले नरेंद्र पुत्र राम किशोर निवासी बुकिया थाना बसखारी ने बताया कि उसके साडू के लड़के धर्मेंद्र पुत्र मोहित निवासी कटारगड़ थाना बसखारी से सफेद अपाची सवार दो अज्ञात लोगों में 60000 रुपया छीन लिया । पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की थी तो हैरान करने वाली साजिश का खुलासा हुआ । लूट का आरोप लगाने वाला युवक खुद ही फस गया । पुलिस की जांच के मुताबिक धर्मेंद्र ने जन सेवा केंद्र से पच्चीस पच्चीस हजार रुपए दो बार अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में डाला था । धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बार बार पैसा लगा कर तीन पत्ती गेम खेल रहा था । जिसमें 42293 रुपए हार गया । धर्मेंद्र के खाते में 7707 रुपए शेष है जबकि दस हजार रुपए धर्मेंद्र के मोटरसाइकिल के टूल बाक्स से प्राप्त हुआ । धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि घर पर डांट खाने से बचने के लिए लूट का आरोप लगाया था ।

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि छीनैती की सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंच कर मामले की जांच की तो पता चला कि सूचना गलत है । युवक तीन पत्ती आनलाइन गेम में पैसा हार गया था । घर पर युवक को डांट न पड़े इस लिए पैसा छीनने का आरोप लगाया था । एसपी डॉ कौस्तुभ ने कहा कि इस तरह का आनलाइन गेम बहुत ही खतरनाक है युवाओं को इस प्रकार के खेल के लत से बचना चाहिए । एसपी ने आगाह किया कि यदि कोई पुलिस को गलत सूचना देगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!