Wednesday, October 16, 2024

मुर्दे ने मांगा लिया वृद्धावस्था का पेंशन , डीएम को हुई टेंशन ! दो अधिकारियों के निलंबन का दे दिया निर्देश…

अंबेडकरनगर । फाइलों में मृतक घोषित कर दी गई वृद्ध महिला अब खुद के जिंदा होने की दुहाई दे रही है।कलेक्टर के दरबार में पहुंच कर महिला खुद को जिंदा साबित करने का प्रयास कर रही है । महिला ने डीएम अविनाश सिंह को आप बीती सुनाई तो डीएम भी सकते में आ गए और फौरन कार्रवाई का निर्देश दे दिया।

बृहस्पतिवार को जब डीएम जनता दर्शन में बैठे थे तभी एक वृद्ध महिला वहां पहुंच गई । कटेहरी विकास खंड के ग्राम पतौना निवासी केवला देवी पत्नी स्व जोखूराम ने डीएम अविनाश सिंह से शिकायत किया कि उसे मृतक घोषित कर दिया गया है । फाइलों में केवला देवी को मृतक घोषित कर उसका पेंशन भी बंद कर दिया गया । एक साल से अधिक समय से केवला देवी खुद को जिंदा साबित करने में लगी है । केवल देवी ने डीएम से जब शिकायत किया तो डीएम अविनाश सिंह ने तत्काल इस पर कार्रवाई का निर्णय लिया और जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए इस मामले की तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा ।

समाज कल्याण अधिकारी ने चंद समय में ही अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दिया।जांच रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 _23 में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने अपने स्त्यापन रिपोर्ट में केवला देवी को मृतक घोषित कर दिया था जिसकी वजह से उसकी पेंशन बंद हो गई थी । डीएम के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन पुनः बहल करने के लिए समाज कल्याण उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा गया।

सत्यापन रिपोर्ट में लापरवाही और जिंदा महिला को मृतक घोषित करने वाले तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने और सहायक विकास अधिकारी के निलंबन के लिए पत्र भेजने का निर्देश डीएम ने दिया है । डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी । ग्राम पंचायत अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । वृद्ध महिला के पेंशन बहाली के लिए पत्र भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!