Wednesday, October 16, 2024

देख लीजिए स्कूल में बैठ कर मोबाइल पर क्या क्या कर रहे थे गुरु जी, डीएम ने फोन की डिजिटल जांच कराई तो खुल गई पोल, बीएसए ने कर दिया निलंबित..

संभल । स्कूल में गुरु जी की ड्यूटी और ड्यूटी के छ घंटे के दरम्यान गुरु जी ने लाभाग ढाई घंटे मोबाइल पर बिता दिए।गुरु जी ने कैंडी क्रश शागा गेम खेला, फेसबुक,इंस्टाग्राम, यूट्यूब, DIKSHA और READ ALONG APP चलाया,,छात्रों को शिक्षा देने के बजाय मोबाइल चलाते पकड़े गए तो बीएसए ने निलंबित कर दिया।

यूपी क़े जनपद सम्भल से प्राथमिक शिक्षा को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।डीएम के निरीक्षण ने परिषदीय विद्यालय में तैनात अध्यापक की पोल पट्टी खोल दी है।डीएम ने गुरु जी के मोबाइल का डिजिटल माध्यम से जांच कराया तो गुरु जी की सारी करतूत सामने आ गई।गुरु जी स्कूल में पढ़ाने के बजाय ज्यादातर समय मोबाइल चलाने में ही बिता रहे थे।

मामला सम्भल क़े शरीफ पुर गांव क़े प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पर अध्यापक प्रेम गोयल पढ़ाई के समय मोबाइल में गेम खेलते पाए गए। डीएम ने डिजिटल माध्यम से मोबाइल चेक कराया तो पता चला कि शिक्षक प्रेम गोयल ने छह घंटे की ड्यूटी के दौरान लगभग ढाई घंटे मोबाइल का इस्तेमाल किया। जिसमें 1.17 घंटे कैंडी क्रश गेम खेला। 26 मिनट तक फोन पर बात किया,17 मिनट फेसबुक चलाया,11 मिनट गूगल क्रोम , 8 मिनट action dash , 6 मिनट यूट्यूब, 6 मिनट Diksha, 5 मिनट इंस्टाग्राम और 3 मिनट Read along app चलाया जिलाधिकारी राजेंद्र पैन्सिया के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की कॉपियां चेक कराई तो बच्चों के होमवर्क में बड़े पैमाने पर त्रुटियां मिली। इसमें एक शिक्षक की कॉपी के एक पृष्ठ में नौ त्रुटि, दूसरे शिक्षक के पृष्ठ में 23, तीसरे शिक्षक के पृष्ठ में 11, चौथे शिक्षक के एक पृष्ठ में 21, पाचवें शिक्षक के एक पृष्ठ में 18 और एक अन्य शिक्षक के एक पृष्ठ में 13 त्रुटियां पाई गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद खराब स्थिति है। नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के लिए कहा। साथ ही कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी डीएम ने कहा कि जब स्कूल के बच्चे प्रथम स्तंभ होते हैं अगर आज गलती हमारे अध्यापकों के काम है कि पहली गलती अगर उनकी दूर होगी तो आगे यह मजबूत बनेंगे देश का यह भविष्य बनेंगे संभल में मजबूत शिक्षा होगी तो प्रदेश भी मजबूत होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!