Wednesday, October 16, 2024

श्रावस्ती और बलरामपुर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद राम शिरोमणि वर्मा,सड़क से लेकर फ्लाई ओवर और प्रयागराज तक एनएच बनाने की मांग…

श्रावस्ती । श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन वा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया।सपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री से श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में फ्लाई ओवर और सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। सांसद ने प्रमुख रूप से इन कार्यों को यथा शीघ्र कराने की मांग की…

1. जनपद बलरामपुर में झारखंडी रेलवे स्टेशन के निकट NH730 पर रेल फाटक संख्या 136 रेलखंड (गोंडा-बलरामपुर-गोरखपुर) पास ओवर ब्रिज का निर्माण ।

2. चंदनपुर (पचपेड़वा) भारत नेपाल सीमा पचपेड़वा जुड़कुईया गनेशपुर विजयनगर रतनपुर जैतापुर उतरौला मनकापुर नवाबगंज से होते हुए (धर्मनगरी)अयोध्या सुल्तानपुर प्रतापगढ़ (संगमनगरी) प्रयागराज तक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) का निर्माण कराना ।

3. बलरामपुर( वीर विनय चौराहे) से गोंडा तक मार्ग का चौड़ीकरण कराना।

4. NH 730 मार्ग ( बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर सिद्धार्थनगर) के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण का निर्माण कराने की मांग की है।

सांसद राम शिरोमणि वर्मा फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन कार्यों को लेकर सार्थक आश्वाशन दिया है।सपा सांसद ने कहा कि श्रावस्ती और बलरामपुर जिले का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं हर संभव यह कोशिश करता रहूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!