अंबेडकरनगर । सिविल ड्रेस में आए चार पुलिस वालों ने ढाबे के अंदर जमकर तांडव किया । ढाबा संचालक ने जब इन पुलिस कर्मियों को रोकने का प्रयास किया तो उससे भी हाथापाई किया । आरोप है कि ढाबे के बाहर ले जा कर पिटाई भी किया । पुलिस वालो के गुंडई की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है । पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत की है । एसपी ने चारो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है ।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है । उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा और बसखारी मार्ग के बाईपास पर एक ढाबा है । आरोप है कि इस ढाबे पर शुक्रवार की रात्रि चार सिपाही सादे कपड़े में खाना खाने गए । ढाबा के अंदर ये लोग एक टेबल पर बैठे गए । थोड़ी देर बाद हाथ में सिगरेट लिए काफी तेज आवाज में आपस में ही बातचीत करने लगे । कभी मेज पर हाथ पटकते तो कभी गाली ग्लौज करते । इनका यह व्यवहार देख तमाम लोग ढाबे से वगैर खाना खाए ही जाने लगे । इसकी जानकारी जब ढाबा संचालक को हुई तो पहले उसने इन सबको शांत रहने को कहा लेकिन जब बात नही बनी तो इन चारों को खाना खिलाने से मना कर दिया और कहा कि आप लोगों को मैं खाना नही खिला पाऊंगा । ढाबा संचालक द्वारा खाना खिलाने से मना करने पर सिपाहियों का गुस्सा और बड़ गया । इन लोगों ने ढाबा संचालक से हाथापाई शुरू कर दी । काफी देर तक ढाबे पर हंगामा होता रहा । हंगामा का सारा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है । पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है ।
ढाबा संचालक आलोक रंजन त्रिपाठी के मुताबिक ढाबा सही चल रहा था । रात में चार सिपाही आए हैं । पूर्व में भी ये लोग आते जाते थे । मैं इनको अच्छी तरह से पहचानता हूं । सरगना मंजीत थे । पांच नम्बर टेबल पर बैठे थे । ये लोग कर्मचारी से उल्टा सीधा हरकत करने लगे । कर्मचारी ने आ कर मुझसे बताया तो मैं वहां गया । वे लोग सिगरेट पी रहे थे । गाली दे रहे थे ।जिससे बहुत कस्टमर जाने लगे । मैने इनको मना किया और कहा आराम से बैठिए लग रहा है । इसी बात पर हमसे गाली गलौज किए । हमारा कालर पकड़ कर बाहर ले गए । रावल ने हमारा कमर पकड़ लिया और मंजीत ने हाथापाई किया । एक दो थप्पड़ मारा । ढाबा संचालक के मुताबिक इस घटना में मंजीत , संदीप रावल , मोहित गुर्जर और संदीप सिरोही चार लोग शामिल थे । पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी केशव कुमार से की है । एसपी लगातार पुलिस के बर्ताव में सुधार का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मियों का यह व्यवहार एसपी केशव कुमार के प्रयास को धक्का पहुंचाया है । एसपी केशव कुमार ने सिपाही मंजीत , संदीप रावल , मोहित गुर्जर और संदीप सिरोही को निलंबित कर दिया है ।