श्रावस्ती । गरीबों को मिलने वाली दवा कूड़े के ढेर में बरामद हुई है । जिन दवाओं को गरीबों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया था । वही दवा कचरे में बरामद हुई है । कूड़े के ढेर दवा मिलने से विभाग में हड़कंप मचा है । सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है । मामला स्वास्थ केंद्र मल्ही पुर का है ।
सीएमओ डॉक्टर ऐके सिंह का कहना हैं कि मामला संज्ञान में हैं जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।