Wednesday, October 16, 2024

सांसद राम शिरोमणि वर्मा बीएसपी से निष्कासित,यहां से करेंगे नई सियासी पारी की शुरुआत

अंबेडकरनगर। बसपा ने अपने दिग्गज नेता और श्रावस्ती सांसद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीएसपी ने सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।अंबेडकरनगर बीएसपी जिला अध्यक्ष सुनील सावंत ने पत्र जारी कर निष्कासन की सूचना दी है।पार्टी में राम शिरोमणि वर्मा की पहचान बड़े कुर्मी नेता के तौर पर थी और ये लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता भी रहे।

अंबेडकरनगर निवासी राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती लोकसभा सीट सांसद हैं।राम शिरोमणि वर्मा बीएसपी से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किया था।राम शिरोमणि वर्मा बीएसपी में एक बड़े कुर्मी नेता के रूप में रहे और बीएसपी सुप्रीमों के करीबी भी रहे।अपनी कार्यकुशलता की बदौलत ही राम शिरोमणि वर्मा बसपा जिला अध्यक्ष और मंडल कोआर्डीनेटर के पद भी रहे।

श्रावस्ती में पहली बार लहराया था नील झंडा

लोकसभा चुनाव 2019 में राम शिरोमणि वर्मा ने पहली बार श्रावस्ती में नीला झंडा लहराया था।जिस सीट पर बसपा कभी लड़ाई में नही दिखी थी उस सीट पर राम शिरोमणि ने बीएसपी को जीत दिलाई थी।सूत्रों की माने तो सपा राम शिरोमणि वर्मा पर दांव लगा सकती है।

एक एक करके दूर हो गए बसपा के नेता

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीएसपी के बड़े नेता एक एक करके पार्टी से दूर हो गए।पार्टी के वाफदार नेता या तो पार्टी नीतियों के कारण खुद अलग हो गए या फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला दे कर उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। पार्टी से टूटते नेताओ को लेकर अब पार्टी का कोर वोटर भी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठना शुरू कर दिया है।

श्रावस्ती की सियासत में है गहरी पकड़

बीएसपी ने निष्कासित श्रावस्ती सांसद की आम लोगों में गहरी पकड़ है।राम शिरोमणि वर्मा पहली बार वहां से लोकसभा चुनाव लडे थे और जीत हासिल किया था।राम शिरोमणि वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा को पराजित किया था।चुनाव में जीत मिलने के बाद राम शिरोमणि ने श्रावस्ती को ही अपना कर्म क्षेत्र बना लिया और वहीं पर बस गए। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वहीं से चुनाव लडेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!