अंबेडकरनगर । आबादी के बीच शराब की दुकान खोलने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों के विरोध के मद्देनजर पहुंची पुलिस ने दुकान में ताला लगवा दिया । कुछ देर बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर ताला तुड़वा दिया । आबादी के बीच दुकान संचालन को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।मौके पर पहुंचे टांडा कोतवाल ने भीड़ को शांत कराया और कहा कि धरना देना हो तो अकबरपुर जाओ ।वहां जितना मन करे उतना धरना करो । विरोध कर रहे लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा ।
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के बंजरहा रामपुर का है । जहां पर शराब की दुकान का ठेका हुआ है । ठेकेदार पहले संचालित जगह को छोड़ कर नई जगह दुकान बना रहा है। जिस जगह शराब की दुकान बनाई जा रही है वह आबादी के बीच है,और उससे चंद कदम की दूरी पर मंदिर और परिषदीय विद्यालय है । दुकान के सामने ही कब्रिस्तान है । ग्रामीण इसी को लेकर विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों के विरोध की खबर पर पहुंची पुलिस ने दुकान में ताला लगवा दिया । हंगामे की सूचना पर कर आबकारी विभाग के डी ओ भी मौके पर पहुंच गए। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस ने जो ताला लगवाया था उसे डी ओ ने तुड़वा दिया । ग्रामीण शराब की दुकान को हटाने की मांग पर अड़े हैं । इस विवाद को लेकर आबकारी विभाग के डी ओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव न होने के कारण संपर्क नही हो सका ।