Wednesday, October 16, 2024

राइस मिल वाले ने कय पैसा दिया था ? वसूली में मिले पैसे के बटवारे को लेकर हो गया विवाद,पुलिस चौकी में हुई पंचायत,वीडियो वायरल…

अंबेडकरनगर । अवैध वसूली में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर पुलिस वालो में विवाद हो गया।हिस्सा बंटवारे को लेकर चौकी के अंदर ही पंचायत हुई।पुलिस चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मियों के बीच हुई बात चीत का वीडियो वायरल हो गया है।एसपी डॉ कौस्तुभ ने सीओ सिटी को जांच करने का निर्देश दिया है।

वायरल वीडियो अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर पुलिस चौकी का है।चौकी के अंदर वसूली में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर हिसाब किताब हो रहा है।पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी मोबाइल को हैंड फ्री कर पुलिस वाले से हिसाब ले रहे हैं।वायरल वीडिओ में कई पुलिस वाले भी मौजूद हैं।चौकी इंचार्ज फोन पर बात कर रहे पुलिस वाले से पूछते हैं कि राइस मिल वाले ने धीरज को कय पैसा दिया था, फोन पर बात करने वाले ने कहा दो हजार,तो चौकी प्रभारी ने कहा कि ये तो बता रहे है कि साढ़े चार सौ पांच सौ दिया था ,ऐसा है न ये पैसा लेकर अपना करते हैं, फिर चौकी प्रभारी ने कहा कि इस महीने भी दिया था क्या ,फिर कैसे कहते हो कि सातवें महीने में दिया था।बेवकूफ समझते हो ,यदि कोई आदमी कुछ कह नहीं रहा है तो वह बेवकूफ है क्या,चौकी इंचार्ज इत्मीनान से बैठ कर अवैध वसूली का हिसाब लेते रहे और इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में एक राइस मिलर का जिक्र है ।सवाल यह भी है कि पुलिस राइस मिलर से किस बात के लिए दो हजार रुपए महीना लेती है।

चौकी इंचार्ज कराते हैं वसूली !

वसूली में मिले पैसे के बटवारे को लेकर पुलिस चौकी के अंदर की वायरल वीडियो ने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।खुले आम जिस तरीके से हिस्सा बटवारे को लेकर कहा सुनी हो रही है उससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।वायरल वीडियो ने चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह रघुवंशी पर सवाल उठा दिया है।जिस तरीके से चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बजाय लेन देन का ब्यौरा ले रहे हैं ।

एसपी ने दिया जांच का आदेश

पुलिस चौकी के अंदर हिस्सा बटवारे को लेकर हुई बात चीत का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने बताया कि सीओ सिटी वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!