Wednesday, October 16, 2024

प्रेमी ही निकला सुभासपा नेता का कातिल,बेवफाई में कर दी हत्या…

संतकबीरनगर । सुभासपा महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव नन्दिनी राजभर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। नन्दिनी राजभर की हत्या प्रेम संबंधों में हुई थी। प्रेमी साहुल राजभर ने प्रेम सम्बन्धो में हुए विवाद और नंदनी की बेवफाई के चलते उसकी हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में प्रेमी साहुल राजभर को गिरफ्तार किया है।

हाइलाइट्स
सुभासपा नेता के मर्डर का खुलासा

प्रेमी ही निकला नेत्री का हत्यारा

नंदिनी के बेवफाई से नाराज हो कर की हत्या

पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को भेजा जेल

 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव नन्दिनी राजभर की 10 मार्च को संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में आने वाले डीघा में उसके घर मे ही बेरहमी से हत्या की गई थी। शुरुआती दौर में हत्या की वजह जमीन से जुड़ा मामला बताया जा रहा था। जिसमें पुलिस ने परिजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें एक व्यक्ति पहले से ही जेल में था और पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा था, लेकिन पुलिस हत्या के पूरे मामले को, दूसरे एंगल से भी जांच कर रही थी।बृहस्पतिवार को एसपी ने जब मामले का खुलासा किया तो नंदनी राजभर मर्डर की मिस्ट्री कुछ और ही निकली।

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नन्दिनी राजभर की हत्या उसके प्रेमी साहुल राजभर ने की थी। साहुल का नन्दिनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साहुल ने नन्दिनी को एक फोन खरीद कर दिया था और 26000 हजार रुपये भी दिए थे। लेकिन कुछ दिनों से नन्दिनी साहुल से बात नही कर रही थी। और न ही उसका फोन उठा रही थी। यह बात साहुल को नागवार गुजरी और वह 10 मार्च को नन्दिनी के घर पहुंचा और इसको लेकर उसका नन्दिनी से विवाद हो गया। जहां साहुल ने हथौड़ी से नन्दिनी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से नंदनी का मोबाइल और आलाकत्ल लेकर फरार हो गया था । उसने मोबाइल और हथौड़ी फेंक दिया। मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर आलाकत्ल और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर मामले का खुलासा किया । और आरोपी को गिरफ्तार पर उसे जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!