अंबेडकरनगर । अपनी सहेली को प्रेमी युवक से दूर रहने की सलाह देना एक लड़की को भारी पड़ गया है । सहेली के प्रेमी ने लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया है । गंभीर रूप से घायल लड़की का इलाज महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है ।लड़की बस्ती जनपद की रहने वाली है। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा है ।युवक ने एक लड़की पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया । जिसे पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है ।
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है । बताया जा रहा है बस्ती जनपद के चिल्लमां बाजार निवासी आरती पुत्री राम बहादुर उम्र तकरीबन 24 वर्ष टांडा में रह कर एक दुकान पर काम करती थी और कुछ ही दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रह रही थी । आज देर शाम जब वह अपने कमरे पर जा रही थी तो गली में रोक कर एक युवक ने उसकी गर्दन और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया । हमला होते देख स्थानीय लोगों ने लड़की को बचाया और युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले गई ।जहां से लड़की को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । हमला करने वाले युवक की पहचाना असगर निवासी छज्जापुर के रूप में हुई है ।
प्यार में बाधा बन रही थी लड़की
मिली जानकारी के मुताबिक आरती की एक सहेली का अफेयर असगर के साथ चल रहा था । आरती को यह बात पसंद नही थी।आरती अपनी सहेली को असगर से दूर रहने के लिए कह रही थी । यह बात असगर को बुरी लगी । इसी बात से नाराज हो कर असगर ने बृहस्पतिवार की देर शाम आरती पर हमला कर दिया । हलाकि पुलिस अभी हमला के कारणों पर कुछ नही कह रही है । मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है ।
टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी के मुताबिक लड़की पर हमला हुआ है ।जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है । मामले की जांच हो रही है ।