अंबेडकरनगर। हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । फॉरच्यूनर गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई । ट्राली पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
दुर्घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के हज्लापुर बाजार के पास नेशनल हाइवे पर हुई है । बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर ट्राली बसखारी की तरफ जा रही थी । अभी हजलापुर बाजार के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर गाड़ी ट्राली में पीछे से घूस गई । गाड़ी में सवार एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई । मृतक प्रमिला जिला आजमगढ़ की रहने वाली है ,जबकि दूसरा मृतका अमरेश बहादुर सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं । मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने पीड़ितों से मुलाकात किया ।