Thursday, October 17, 2024

श्रावस्ती से हरिद्वार गई यात्री बस की रामपुर जिले में दूसरे बस से हुई टक्कर,तीन लोगों की मौत 49 घायल,सांसद रामशिरोमणि वर्मा ने घायलों का जाना हाल चाल..

श्रावस्ती। रामपुर जिले के थाना मिलक नगर के हाइवे पर सुबह करीब साढ़े चार बजे रोडवेज बस और एक प्राइवेट बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बसों में करीब 100 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 49 से ज्यादा घायल हो गए।श्रावती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने घायलो का कुशल क्षेम जाना।

सूचना पर डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ आरएस परिहार व कोतवाल धनंजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों बसों को हाइवे से हटवाया तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। वहीं जिला अस्पताल में रेफर किए गए घायलों को देखने के लिए भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे।

घायलों के अनुसार प्राइवेट बस से श्रावस्ती के 60 से ज्यादा यात्री गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्थित शांतिकुंज गए थे। सभी शांतिकुंज से वापस घर के लिए रवाना हुए थे। लखनऊ से रोडवेज बस रवाना हुई थी, जिसमें ज्यादातर यात्री सीतापुर के सवार थे जो दिल्ली जा रहे थे। रूट डायवर्जन के कारण प्राइवेट बस रॉन्ग साइड आ रही थी।

मिलक हाइवे पर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो यात्री और एक रोडवेज चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 49 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। 40 से ज्यादा यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी यात्रियों का मिलक के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूरी घटना पर श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।बजट सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद सांसद ने टेलीफोन पर घायलों का हाल चाल लिया और हर संभव उन्हें मदद का भरोसा दिया।

डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि दो बसों की टक्कर हुई है।जिसमे 49 लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई थी।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!