Wednesday, July 30, 2025
HomeAmbedkar Nagarगाजी को पाजी बताकर, मेला के बहाने ओमप्रकाश राजभर ने भविष्य को...

गाजी को पाजी बताकर, मेला के बहाने ओमप्रकाश राजभर ने भविष्य को लेकर साधी ऐसी सियासत,बढ़ गई बीजेपी की टेंशन…!

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सैय्यद सलार मसूद गाजी को अक्रांता बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा । ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सैय्यद सलार मसूद गाजी को सम्राट सुहेलदेव ने पराजित किया था । ओमप्रकाश राजभर ने गाजी को पाजी बताया और कहा कि गाजी बहुत पाजी था । ओमप्रकाश राजभर ने मेला के बहाने पिछड़ों की सियासत साधने की एक बड़ी लकीर खींच दी है । माना जा रहा है कि पिछड़े और दलित जाति के महापुरुषों के नाम से मेला लगाने की बात कह कर ओमप्रकाश राजभर ने भविष्य को लेकर बीजेपी को एक सियासी संदेश दे दिया है ।

ओमप्रकाश राजभर युवा जागरूकता सम्मेलन में शामिल होने अंबेडकरनगर आए थे । इस दौरान मंच से अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लिया । ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पीडीए का मतलब होता है पिछड़ा , दलित और अल्पसंख्यक , लेकिन अखिलेश के पीडीए का मतलब है परिवार डेवलपमेंट अथार्थी ।

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव पर अक्रामक होते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अन्ना जानवर से किसानों की फसल नुकसान होने की बात अखिलेश यादव करते थे जब सरकार ने अन्ना जानवरों के लिए गौशाला बनवा दिया तो अब दुर्गंध और सुगंध की बात कर रहे हैं । अखिलेश अब बारह साल और दुर्गंध की बात करें । ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश पिछड़ों के आरक्षण की बात नही करेंगे । रोजी रोजगार ,शिक्षा और नौकरी की बात नही करेंगे केवल सुगंध और दुर्गंध की बात करेंगे ।

बहराइच में सैय्यद सलार मसूद गाजी के नाम पर लगने वाले मेले को लेकर जब सवाल किया गया तो ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजी बहुत पाजी था । मेला ही लगाना हो तो सम्राट सुहेलदेव का लगे, डॉ अम्बेडकर,छत्रपति शाहू जी महाराज, ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले सरदार पटेल और महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों का लगाना चाहिए । इन महापुरुषों का नाम लेकर आगामी विधानसभा के लिए ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा संदेश दिया है। 

महाकुंभ में मृतकों को दिए जाने मुवाबजे को लेकर जब अखिलेश यादव के आरोपों के बारे पूछा गया कि सरकार ने मृतकों को 25 लाख देने की घोषणा की थी लेकिन अब मृतकों को ढाई लाख रुपए ही दे रही है । इस सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं । हम अखिलेश यादव की बात थोड़े मानेंगे। हमसे जो जनता ने कहा उसे मानेंगे। सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है । ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव तो हर बात का विरोध करते हैं । राम मंदिर बना तब भी विरोध कर रहे थे । जब महाकुंभ लगा तब भी विरोध कर रहे थे और बाद में जा कर ग्यारह डुबकी लगाए। अब ग्यारह डुबकी क्यों लगाए ये तो वही जाने ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments