जौनपुर । BJP नेता तहसीन शाहिद पाकिस्तानी बहू को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं । पाकिस्तानी बहू से निकाह होने के बाद अब उसे भारत लाना कठिन हो रहा है । छह महीने पहले ऑनलाइन निकाह हुआ था, लेकिन वीजा नहीं मिल पाया । पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा बंद होने से स्थिति और जटिल हो गई है । बीजेपी नेता ने सरकार के फैसले का सम्मान करने की बात कही है, लेकिन साथ में अपनी बहू को भारत लाने के लिए प्रयासरत हैं।
जौनपुर के बीजेपी नेता के बेटे की पहले पाकिस्तानी दुल्हन से ऑनलाइन निकाह हुआ था । बहू को भारत लाने के लिए बीजा हासिल करने का प्रयास हो रहा था । इन सबके बीच पहलगाम में आतंकी हमला हो गया । जिसके बाद बार्डर बंद हो गया है । बार्डर बंद होने से अब यह समस्या खड़ी हो गई है कि आखिर पाकिस्तानी बहू अब इंडिया कैसे आएगी ?