अंबेडकरनगर । आनलाइन पैसा कमाने का ख्वाब देखने वाली महिला को अपनी जान गवानी पड़ी है । आनलाइन ठगी की शिकार महिला ने आत्महत्या कर ली है । महिला ने जहर खा कर आत्म हत्या कर ली है । आत्म हत्या से पहले महिला ने एक वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट भी किया है । हलाकि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नही मिली है । फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा दिया है। मृतका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ।
मामला अंबेडकरनगर जिले के कटका थाना क्षेत्र के मुंडेहरा गांव का है । उक्त गांव निवासी सीता निषाद उम्र तकरीबन 25 वर्ष राम शकल की पत्नी थी । बताया जा रहा है कि सीता निषाद सोशल मीडिया पर आन लाइन के जरिए पैसा कमाने का तरीका ढूंढा करती थी । इसी चक्कर में सीता निषाद कुछ फर्जी कंपनियों का शिकार हो गई । फर्जी कंपनियों के झांसा में आ कर उसने आन लाइन पेमेंट भी कर दिया । लेकिन उसे न तो कोई काम मिला और न ही पैसा वापस मिला । वायरल वीडियो के मुताबिक महिला के पति को जब इसका पता चला तो वह उसको प्रताड़ित करने लगा । जिसके बाद महिला ने जहर खा लिया । बुधवार की देर शाम जब सीता की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे डॉक्टर के यहां ले गए । बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
पहले बनाया वीडियो ,फिर खा लिया सल्फास
सीता ने आत्म हत्या करने से पहले घूंघट में एक वीडियो बनाया । इस विडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है । अब यह वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में घूंघट वाली महिला कह रही है कि आन लाइन हैक करके उसका पैसा ले लिया गया । कंपनियों ने उसे न तो काम दिया और न ही पैसा वापस किया । इस बात का पता जब महिला के पति को लगा तो वह उसको प्रताड़ित करने लगा । महिला ने वीडियो के माध्यम से अपनी मदद करने की गुहार भी लगाई है ।
अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है । वीडियो संज्ञान में आया है । जिसके आधार पर मृतका का मोबाइल रिकवर किया गया है । सोशल मीडिया अकाउंट और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।