Wednesday, October 16, 2024

NOT FOUND SUITABLE को लेकर लालजी वर्मा के पोस्ट ने मचाई सियासी हलचल,एनडीए में फूट ! सपा सांसद के समर्थन में उतरी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल !

अम्बेडकरनगर। नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा के एक एक्स पोस्ट ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है।लालजी वर्मा ने ऐसे मुद्दे को छेड़ा कि अब एनडीए गठबंधन में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं।लालजी वर्मा ने यूपी की सरकरियों में आरक्षण का मुद्दा उठाया तो एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी योगी सरकार को चिट्ठी लिख दी।अनुप्रिया पटेल की चिट्ठी से योगी सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं।लालजी वर्मा ने योग्य न होने का हवाला दे कर आरक्षित पदों को खत्म करने का मुद्दा उठाया है।

सपा के नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है।लालजी वर्मा ने लिखा है कि SGPGI लखनऊ में NEUROLOGY DEPARTMENT में प्रोफेसर की दो सीट थी जिसमे एक सीट UR और एक सीट OBC की थी।इस एक सीट के लिए डॉक्टर सर्वेश वर्मा अकेले उम्मीदवार थे।सर्वेश वर्मा ने अपने पहले ही प्रयास में MBBS और उसके उपरांत MD MEDICINE में क्वालीफाई हो चुके हैं।सर्वेश वर्मा को DM NEUROLOGY के लिए काउंसलिंग में SGPGI में पहली सीट आवंटित हुई थी।DM के परीक्षा में कोई आरक्षण लागू नही होता है।ऐसे टैलेंटेड डॉक्टर को Not found suitable करके बाहर कर दिया गया।लालजी वर्मा ने पूछा है कि बड़े संस्थानों में ऐसा क्यों होता है जहां OBC की सीटें Not found suitable करके खाली छोड़ दी जाती है।क्या ओबीसी होना ही डॉक्टर सर्वेश का गुनाह है।

लालजी वर्मा के इस पोस्ट के बाद केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी अब यूपी सरकार को चिट्ठी लिखी है।अनुप्रिया पटेल ने लिखा है कि जिन पदों पर साक्षात्कार से नियुक्ति होती है उन पर ओबीसी,एस सी और एस टी के पदों को not found suitable का हवाला दे कर आरक्षण को खत्म न किया जाय बलिक उस पद को तब तक रिक्त रखा जाय जब तक उस श्रेणी का योग्य अभ्यर्थी न मिल जाय।

लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने आरक्षण को प्रमुख मुद्दा बना कर भाजपा को घेरा था।चुनाव बाद जो नतीजे आये उसमें इंडिया गठबन्धन को जबरदस्त सफलता मिली थी।चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से ही दबी जुबान में तमाम भाजपाई नौकरियों में आरक्षण के साथ हुई छेड़छाड़ का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है।भाजपा ने हार का पता लगाने के लिए जो समीक्षा बैठक की उसमें में आरक्षण का मुद्दा प्रमुखता से उठा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!