Wednesday, October 16, 2024

अंबेडकरनगर में NIA का छापा , विदेशी ताकतों से मिल कर देश के खिलाफ रच रहा था साजिश !UAPA सहित कई धाराओं में दर्ज हैं मुकदमें…

अंबेडकरनगर। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एनआईए की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा है।कई घंटो की पूछ ताक्ष के बाद एनआईए की टीम उसे अपने साथ ले गई है। आरोपी के विरुद्ध हैदराबाद में आतंकवाद निरोधक अधिनियम और देश के खिलाफ साजिश रचने में शामिल होने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

मामला अलीगंज क्षेत्र का है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दरवेश पुर निवासी लालचंद पुत्र मुन्नी लाल के खिलाफ हैदराबाद में एनआईए ने 2023 में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मुन्नीलाल घर चलाया आया था।लालचंद की तलाश में बुधवार की सुबह ही एनआईए की टीम उसके घर पहुंची।एनआईए का सर्च अभियान इतना गोपनीय था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी भनक नहीं लगी।एनआईए ने सुबह करीब 6 बजे से दोपहर तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे तक सर्च अभियान चलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने घर का सर्च अभियान चलाने के साथ ही बैंक खातों का डिटेल भी एकत्रित किया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालचंद को विदेशी फंडिंग भी हुई है ।लालचंद कर्नाटक में पोर्ट पर काम करता था।

हैदराबाद में दर्ज है मुकदमा…

लालचंद पुत्र मुन्नीलाल के खिलाफ एनआईए ने 2023 में ही मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा संख्या RC 02/2023 के तहत NIA ने मुकदमा दर्ज कराया था।लालचंद के खिलाफ 120बी, 121ए आफ आईपीसी 1860 ,U A (P) एक्ट 1967 , ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मुकदमा दर्ज है।इसी मुकदमें में एनआईए को लालचंद की तलाश थी।

चार सदस्यीय टीम ने मारा छापा…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालचंद की तलाश में आई एनआईए की टीम में चार सदस्य शामिल थे।इस टीम में लखनऊ और हैदराबाद के अधिकारी शामिल थे।एनआईए की टीम कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया।

जिले में एनआईए की छापेमारी काफी गोपनीय रही।ग्रामीण बता रहे हैं कि पांच घंटे से अधिक समय तक पूछ ताक्ष करने के बाद एनआईए लालचंद को लेकर अपने साथ गई।एनआईए की छापेमारी को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अनभिग्यता जाहिर किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!