अंबेडकरनगर । आईएएस अनुपम शुक्ला ने बुधवार की रात डीएम का कार्यभार ग्रहण कर लिया । कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज डीएम मीडिया से मुखातिब हुए । जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया । डीएम ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अधिकारी अपनी जिमेदारी का सही तरीके से निर्वहन करें ।
डीएम अनुपम शुक्ला ने कहा कि शासन की योजनाएं समाज के सबसे गरीब व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए प्राथमिकता पर काम किया जाएगा । डीएम अनुपम शुक्ला ने कहा कि जिले के विकास के लिए हम सभी को मिल कर काम करना है । यह जिला किसी एक का नही है । टीम भावना का परिचय देते हुए डीएम ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी मिल कर अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करेंगे । डीएम ने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर कोई भी व्यक्ति मेरे ऑफिस में बे झिझक आ सकता । उसकी समस्या सुनी जाएगी और उसका निस्तारण भी किया जायेगा ।