Friday, August 1, 2025
HomeAmbedkar Nagarलाठी डंडों से पीट कर निर्मम हत्या , दो दिन पहले हुआ...

लाठी डंडों से पीट कर निर्मम हत्या , दो दिन पहले हुआ विवाद बना हत्या की वजह !

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । बीती रात्रि एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी गई । पिटाई कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर पिटाई का आरोप लगाया है । पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया है !

मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर का है । मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी संजय यादव की गांव के ही रहने वाले राज यादव से हाल ही में विवाद हो गया था । बताया जा रहा है कि संजय यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर राज यादव को मारा पीटा था । इस बात को लेकर राज यादव का परिवार थाने तक भी गया था लेकिन कोई लिखित शिकायत नही की थी ।

बीती रात्रि संजय एक कार्यक्रम में शामिल होने गए था । आरोप है कि वहीं से संजय को राज यादव ने पकड़ लिया । रास्ते में मार पीट कर फेंक दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजय यादव को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि संजय यादव की हत्या हुई है । मृतक और आरोपी दोनों में कुछ रंजिश था । पुलिस मामले की जांच कर रही है । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments