Saturday, August 2, 2025
HomeAmbedkar Nagarपिता को थप्पड़ मारा तो बेटे ने कर दी हत्या,पुलिस से बोला...

पिता को थप्पड़ मारा तो बेटे ने कर दी हत्या,पुलिस से बोला साहब सब गुस्से में हो गया

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । बीते चार दिन पहले हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है । पिता के अपमान का बदला लेने के लिए बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । सार्वजनिक रूप से पिता को थप्पड़ मारना बेटे को इतना नागवार गुजरा कि वह अपने साथियों के साथ मिल कर मारने वाली को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए छ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।

मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर का है । उक्त गांव निवासी संजय यादव की गांव के ही रहने वाले राज यादव से हाल ही में विवाद हो गया था । बताया जा रहा है कि संजय यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर राज यादव और उसके पिता को मारा पीटा था ।
बीते शुक्रवार रात्रि संजय एक कार्यक्रम में शामिल होने गए था । वहीं से संजय को राज यादव ने पकड़ लिया । रास्ते में मार पीट कर फेंक दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजय यादव को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी ।

पिता के अपमान का बदला लेने के लिए की हत्या

पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा किया तो चौकाने वाली बात सामने आई है । पुलिस की पूछ ताक्ष में आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि साहब केवल गुस्से में आकर सब हो गया । संजय यादव ने सबके सामने मेरे पिता जी को थप्पड़ मार दिया था । यदि मेरे पिता जी के मान सम्मान और प्रतिष्ठा की बात नही होती तो यह सब नहीं हुआ होता ।शादी में मंच पर डांस हो रहा था । डांस करने को लेकर इस दौरान संजय यादव और जोखू आदि मुझे मारने लगे । मुझे मार खाता देख मेरे पापा भी आ गए तो संजय यादव ने मेरे पापा को भी थप्पड़ मार दिया ।मेरे पापा ने मुकदमा लिखाने की बात बोले तो संजय यादव ने कहा कि इनके खिलाफ मुकदमा लिखाओ ये सब अपराधी हैं और शादी में लूट पाट का करने आए थे । मौके पर सुलह समझौता हो गया । बाद में राज यादव के पिता ने कहा कि गांव में लात खिलवाए अब क्या इज्जत रह गई । पिता ने बेटे से कहा कि यदि तुम बदला नहीं लोगे तो मैं जहर खा लूंगा। इसी बात पर राज यादव ने साथियों के साथ मिल कर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया । अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि छ लोगों को गिरफ्तार किया गया है । राज यादव की क्रिमनल हिस्ट्री है । फास्ट ट्रैक कोर्ट पर पैरवी करके जल्द सजा दिलाई जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments