Wednesday, October 16, 2024

विश्व दृष्टि दिवस पर मेडिकल कॉलेज में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम …ड्रग्स है जानलेवा …

अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में विश्व दृष्टि दिवस और विश्व मानसिक दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार और उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा ने किया ।
नेत्र रोग विभाग द्वारा पदमार्च कर और मानसिक रोग विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
नेत्र रोग विभाग के डाक्टरों और छात्रों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नेत्र रोग से जुड़ी बीमारियों पर प्रकाश डाला गया । नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित पटेल ने बच्चों से जुड़ी नेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डाला । डॉ अमित पटेल ने बच्चों में नेत्र रोग के लक्षण के बारे में जानकारी दी ।
मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों ने मानसिक रोग से जुड़ी समस्याओं पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । नाटक के माध्यम से एमबीबीएस और नर्सिंग की छात्र छात्राओं ने ड्रग्स और नशा से होने वाले नुकसान का चित्रांकन किया । नाटक के माध्यम से आम लोगों को बताया कि नशा से एक इंसान की जिंदगी कैसे बर्बाद हो जाती है । कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार सिंह कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ बृजेश , डॉ मुकेश राना , डॉ मनोज गुप्ता , डॉ जावेद , डॉ राजेश गौतम , डॉ सुधांशू चंदेल ,डॉ बीरेंद्र यादव , डॉ संजय सिंह , डॉ पूनम यादव , डॉ श्रृष्टि सहित कॉलेज के तमाम डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!