अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया । प्रधानाचार्य कार्यालय पहुंच कर निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार सिंह से चार्ज ग्रहण किया । डॉ आभास कुमार सिंह ने मिठाई खिलाकर नवनियुक्त प्रधानाचार्य का स्वागत किया ।
नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव आज दोपहर मेडिकल कॉलेज पहुंचे,जहां कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों ने स्वागत किया । डॉ मुकेश यादव ने चार्ज लेने के बाद फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक किया ।
बैठक में नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने अपनी मंशा साफ करते हुए कहा कि अस्पताल और शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के साथ ही सरकार की योजनाओं को लागू करना हमारी प्राथमिकता होगी ।