Wednesday, October 16, 2024

मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं ऊपर से टपके हैं ,देवरिया में राहुल ने पीएम पर किया व्यंग्य

देवरिया । इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को देवरिया जिले में कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं। उन्हें परमात्मा ने भेजा है। हम सभी अपने मां बाप की औलादें है मगर मोदी जी ऊपर से टपके है।

क्योंकि जब कुछ चमचे बैठकर मोदी से सवाल पूछते हैं मोदी जी आप आम कैसे खाते हैं। धोकर खाते हैं या छीलकर खाते हैं।इस पर मोदी जी कहते हैं कि हम कुछ नहीं करते हैं। सबकुछ अपने आप हो जाता है। क्योंकि हमें परमात्मा ने भेजा है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं पूछता हूं कि परमात्मा ने क्या आपको अडानी व अम्बानी की मदद के लिए भेजा है। क्या इसलिए कि देश का एयरपोर्ट बेचकर अडानी को दे दो।राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि रोजगार की बात पर मोदी जी युवाओं से कहते हैं कि नाले में पाईप डालो उसमें से गैस निकलेगी। उससे पकौड़ा तल कर बेचो। राहुल गांधी ने भरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 30 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के बहाने दलित और आदिवासी मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा।राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर के उदघाटन में राष्ट्रपति का नाम इसलिए नहीं था कि वह आदिवासी हैं।राहुल गांधी ने अडानी  और अंबानी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार में हर जगह इन्ही की चलती है और राष्ट्रपति का नाम इस लिए नही था कि वहां अडानी अंबानी की लिस्ट लगी थी। इसलिए किसी दलित पिछड़े व आदिवासी का नाम नहीं था।राहुल गांधी ने कहा कि पंजे ने साईकिल को पकड़ लिया है।4 जून को गुड बाय भाजपा गुडबाय मोदी।राहुल ने कहा कि हम जान देकर भी संविधान की रक्षा करेंगे। मर जायेंगे मगर संविधान नहीं बदलने देंगे। राहुल ने भरोसा दिया कि हम अग्निवीर योजना को फ़ाड़ देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!