अंबेडकरनगर । गाजा का अवैध कारोबार करने वाली एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । महिला तस्कर अपना नाम बदल बदल कर गाजा कारोबार करती है । बिहार से लेकर यूपी के कई जिलों में महिला तस्कर का नेटवर्क फैला है । पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से दो लाख से अधिक कीमत का गाजा बरामद किया है ।
एसपी केशव कुमार ने नशीले पदार्थों का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है । बसखारी थाना पुलिस ने आज एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है । महिला तस्कर के पास से पुलिस ने दो किलो से अधिक मात्रा में गाजा बरामद किया है । जिसकी कीमत तकरीबन दो लाख बत्तीस हजार रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है ।
बिहार से लेकर यूपी तक फैला है नेटवर्क
गिरफ्तार महिला तस्कर अंजली जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मकदूमपुर की रहने वाली है । महिला तस्कर बिहार से गाजा लाती है और यूपी के कई जिलों में इसका कारोबार करती है । पुलिस के मुताबिक महिला का नेटवर्क बिहार से लेकर यूपी के आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर जिले में अवैध गाजा का कारोबार कर रही थी ।
नाम बदल बदल कर करती थी कारोबार
पकड़ी गई महिला तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए अक्सर अपना नाम बदल लेती थी । पुलिस के मुताबिक महिला अपना नाम बदल बदल अलग अलग जिलों में कारोबार करती थी । महिला तस्कर अंजली, अंजना और रूपाली नाम से कारोबार करती थी । पुलिस ने महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अब उसके सामने महिला के नेटवर्क का खुलासा करना बड़ी चुनौती है ।
बसखारी थानाध्यक्ष संतकुमार ने बताया कि महिला तस्कर को डोडो के पास से गिरफ्तार किया गया है ।इसके पास से दो किलो से अधिक गाजा बरामद हुआ है । पुलिस महिला के नेटवर्क का पता लगा रही है ।