Monday, August 4, 2025
HomeAmbedkar Nagarतय हुई लव मैरिज,फिर होने वाली बीबी का गला रेत कर खुद...

तय हुई लव मैरिज,फिर होने वाली बीबी का गला रेत कर खुद कर लिया आत्महत्या,वजह जान कर रह जायेंगे हैरान…

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । प्यार में शक हुआ तो प्रेमी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे जान हर कोई सिहर जायेगा । प्रेमी ने होने वाली बीबी का गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया । प्रेमिका का गला रेत कर युवक ने खुद आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मामला इब्राहिम थाना क्षेत्र का है । बताया जा रहा है कि इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदपुर निवासी अभिषेक उम्र लगभग 23 वर्ष का ग्राम अमीनपुर निवासनी प्रतिभा उम्र तकरीबन 20 वर्ष से शादी पक्की हुई थी । आने वाली अठारहा मई को वरीक्षा का कार्यक्रम होना था । शुक्रवार को देर शाम अभिषेक अपनी होने वाली बीबी के घर पहुंच गया । अभिषेक ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया और उसे मरणासन्न करने के बाद खुद आत्म हत्या कर ली ।

दोनों ने तय किया था प्रेम विवाह

जानकारी के मुताबिक अभिषेक और प्रतिभा दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे । दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का निर्णय ले लिया । दोनों सजातीय थे लिहाजा परिवार वालों ने भी कोई आपत्ति नहीं की और शादी पक्की हो गई ।

प्रेमिका पर शक हुआ तो दे दिया वारदात को अंजाम

कहा जा रहा है कि अभिषेक और प्रतिभा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे । लेकिन शक की सुई ने सब कुछ बिगाड़ दिया । जो प्रेमी अपनी प्रेमिका पर जान छिड़कता था वही उसकी जान लेने पर आतुर हो गया और खुद अपनी जान गवां दी । बताया जा रहा है कि आज शाम को अभिषेक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो काफी देर तक नंबर व्यस्त रहा।जिसके बाद अभिषेक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा । कमरे में पहुंच कर अभिषेक ने दरवाजा बंद कर लिया । अपनी प्रेमिका का मोबाइल तोड़ डाला और चाकू से उसका गला रेत दिया । प्रेमिका का गला रेतने के बाद अभिषेक ने खुद आत्म हत्या कर ली । मृतक युवती की मां का कहना है कि दो वर्ष से दोनो में बात चीत होती थी । दोनों की शादी तय हो गई थी।अभिषेक अक्सर दारू पी कर लड़की को धमकाता रहता था। आज उसने पहले लड़की का गला रेता और फिर गमछे से फांसी लगा ली।

इस मामले को लेकर इब्राहिमपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है । युवक ने गला रेतने के बाद आत्महत्या कर ली है। अभी किसी पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments