अंबेडकरनगर । महिलाओं को निशाना बनाने वाली लुटेरी महिलाओं के गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है । इस अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन महिलाओं सहित एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार महिलाएं राह चलते महिलाओं को अपना शिकार बनाती थीं ।
बीते तीस मई को हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम कटोखर निवासी निशांत अंजुम अपनी बेटी के लिए दवा लेने टांडा बैटरी वाले ई रिक्शा से जा रही थी । रास्ते में इसी ई रिक्शा पर तीन महिलाएं भी बैठ गई ।इन महिलाओं ने इतनी सफाई से महिला का चेन उसके गले से गायब कर दिया कि महिला को भनक भी नही लगी। महिलाएं चेन गायब कर रास्ते में ही रिक्शा से उतर गई ।अंजुम को जब तक पता चलता कि उसका चेन गायब हो गया है तब तक वे लोग दूर जा चुकी थीं । निशांत अंजुम दवा लेकर जब वापस आ रही थी तो वे तीनों महिलाएं रास्ते में खड़ी एक बुलेरो गाड़ी मे बैठी थीं ।निशांत अंजुम ने जब उनसे पूछा तो वे गाड़ी छोड़ भाग गई। बुलेरों गाड़ी नंबर के आधार पर पीड़िता ने हसवर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।
पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस के सामने महिलाओं के हैरत भरे कारनामे सामने आएं। पुलिस के मुताबिक महिलाओं का ये गैंग रास्ते में आने जाने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था । महिला होने की वजह से ये बड़े आराम से किसी भी महिला के पास बैठ जाती और उसे अपनी बातों में उलझा लेती। महिला होने के कारण किसी को इन पर शक भी नहीं होता था ।
गोरखपुर का है गैंग
लुटेरी महिलाओं का गैंग यूपी के गोरखपुर जिले का रहने वाला है ।इसके चारो सदस्य गोरखपुर के निवासी हैं और वहीं से आ कर यहां वारदात को अंजाम देते और फिर वापस चले जाते थे । पुलिस ने इस गिरोह के बुलेरो ड्राइवर आकाश , मनीता,काजल और रानी को गिरफ्तार किया है । ये सभी गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के कोहरा बुजुर्ग गांव के निवासी हैं।
सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया कि ई रिक्शा से जा रही महिला को इन लोगों ने अपना शिकार बनाया,फिर उतर कर एक बुलेरो में बैठ गईं।जानकारी होने पर महिला ने जब इनसे पूछा तो भागने लगी ।बुलेरा चालू न होने पर उसे छोड़ कर भाग गई । गाड़ी नंबर के आधार पर कार्रवाई हुई है।गैंग गोरखपुर का है ।