Wednesday, October 16, 2024

संकल्प पत्र के सहारे वोटरों को रिझाने की तैयारी में बीजेपी,क्षेत्रीय अध्यक्ष ने गिनाई संकल्प पत्र की विशेषताएं

अंबेडकरनगर। लोक सभा चुनाव चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए बीजेपी जुट गई है।लोक सभा प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा लगातार कार्यक्रम और बैठकें कर रही है।लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी संकल्प पत्र 2024 जारी नाम दिया गया है।


भाजपा की संकल्प पत्र जारी होने के बाद जनपद में चुनावी दौरे पर आए भाजपा के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा चुनावी वादे नहीं करती है अपितु संकल्प पत्र जारी करती है। जिसमें संकल्प को पूरा करने की गारंटी भी होती है।भाजपा की चुनावी संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जारी करते हुए भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 नाम दिया है। जिसे भाजपा सरकार नई कार्यकाल में पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जो भी संकल्प लिया था उसे पूरा भी किया है।यही मोदी की गारंटी है। देश के 70 वर्ष की आयु पूरा कर चुके सभी की 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज,देश भर में समान नागरिक संहिता, एक देश एक चुनाव,गरीबों को 3 करोड़ घर,3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाना, बुलेट ट्रेन का विस्तार,युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला पेपर लीक पर कड़ा कानून,गरीबों को 5 वर्ष तक फ्री राशन उपलब्ध कराए जाने का संकल्प शामिल है।

भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,मिथलेश त्रिपाठी,लोक सभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय,कपिल देव वर्मा,मोनू सिंह,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,सह जिला मीडिया प्रभारी बजरंगी पाठक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!