Wednesday, October 16, 2024

राशन के बदले रोजगार मांग कर बसपा ने बढ़ा दी भाजपा की मुश्किलें!आकाश आनंद ने कहा बसपा सुप्रीमों बनें प्रधानमंत्री …

अंबेडकरनगर ।अंबेडकरनगर में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।राशन और रोजगार के मुद्दे पर आकाश आनंद ने भाजपा को निशाने पर लिया।आकाश आनंद ने कहा कि हमे पांच किलो राशन नहीं चाहिए हमे रोजगार चाहिए। आकाश आनंद ने कहा कि अबकी बार बहन जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने शुक्रवार को शिव बाबा के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।आकाश आनंद बसपा प्रत्याशी कमर हयात के समर्थन में जनसभा कर रहे थे।आकाश आनंद ने  मंच से रोजगार का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया और कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी बड़ी है।आकाश आनंद ने कहा कि पांच किलो राशन से जिंदगी नही चलेगी।उन्होंने कहा कि जब आप के लड़के को रोजगार मिलेगा तो वह 25 हजार से तीस हजार महीने कमाएगा और अपने घर का खर्च खुद चलाएगा।आकाश आनंद ने कहा कि बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो उधोग पतियों से चंदा नही लेती ,आकाश ने इलेक्ट्रोल बांड पर भी सवाल उठाया।आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस आएगी हाथ फैलाएगी तो उसके हाथ में चवन्नी दे देना।

बसपा सुप्रीमों को प्रधानमंत्री बनाने का किया अपील

अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमों को प्रधानमंत्री बनाने का मुद्दा छेड़ दिया।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ज्यादा  से ज्यादा सीट जिताइए जिससे बहन जी को अबकी बार प्रधानमंत्री बनाया जा सके।आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमों को प्रधानमंत्री बनाने का मुद्दा उठा कर दलित मतदाताओं में एक उत्साह भर दिया है।

 

आकाश आनंद ने बढ़ा दी बीजेपी की मुश्किलें 

अंबेडकरनगर में अपनी जनसभा के दौरान आकाश आनंद ने दलित और पिछड़े मतदाताओं के एक बड़ा संदेश दे दिया है।जिस राशन वितरण को एक बड़ा मुद्दा बना कर बीजेपी चुनाव जीतने का मंसूबा पाल रखी है आकाश आनंद ने उसी पर ही सवाल उठा दिया।आकाश आनंद ने कहा कि पांच किलो राशन से काम नही चलेगा।उन्होंने कहा कि सरकार से राशन नहीं चाहिए हमे रोजगार चाहिए हम खुद राशन खरीद लेंगे।अपने संबोधन के दौरान आकाश आनंद ने मुस्लिम मतों को भी आगाह किया और कहा कि पिछले चुनाव में जिसे वोट दिया उसने आप के लिए क्या किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसपा नेता घनश्याम चंद्र खरवार,अरविंद गौतम,जिला अध्यक्ष सुनील सावंत,बसपा लोकसभा प्रत्याशी कमर हयात के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!