Wednesday, October 16, 2024

हाथ में झंडा लेकर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने की नारेबाजी,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेज दिया जेल…आखिर क्यों ….

जौनपुर । जौनपुर में बारावफात जुलूस के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुलूस के दौरान आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर हाथ में झंडा लेकर  नारेबाजी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है । 

मामला जौनपुर के मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को दोपहर बाद का है । पुलिस के मुताबिक यहां 16 सितंबर को बारावफात का जुलूस निकला था । इस जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे । आरोप है कि जुलूस में कुछ बाइक सवार युवक हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लेकर शामिल हुए और फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए । जुलूस में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और जुलूस खत्म होने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।

वायरल वीडियो को कुछ लोगों ने जौनपुर पुलिस को टैग करते हुए शेयर कर दिया । देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया ।जौनपुर पुलिस ने इसी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की, वायरल वीडियो को वेरिफाई करने के साथ ही आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मंगलवार की शाम पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि  पुलिस ने बीएनएस की धारा 196(2), 223, 300, 353(1) C के तहत केस दर्ज करते हुये नेहाल उर्फ बबलू, नियाज, कैफ, मोहम्मद सलमान, अरमान को गिरफ्तार किया है वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!