Wednesday, October 16, 2024

तहसीलदार की ऐसी पिटाई !तहसीलदार ने उठाया हाथ तो पहले दनादन थप्पड़ और फिर लात मार कर गाड़ी से जमीन पर गिराया,देखती रह गई पुलिस,देखिए पिटाई का वीडियो…

फिरोजाबाद । जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया।मौके पर मौजूद पुलिस देखती रह गई और मनबढ़ व्यक्ति ने देखते ही देखते तहसीलदार को दो तीन थप्पड़ जड़ दिए।  थप्पड़ पड़ने से तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े।पुलिस और वहां मौजूद अन्य लोगों ने तहसीलदार को पकड़ कर उठाया।तहसीलदार गाड़ी में बैठने लगे तो मनबढ़ ने लात से मार कर नीचे गिरा दिया।

थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों  ने तहसीलदार के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि बात चीत के दौरान तहसीलदार एक व्यक्ति पर हाथ उठाते हैं लेकिन तहसीलदार कुछ कर पाते इससे पहले एक उसने तहसीलदार पर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए।उसकी मार से तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े।जिस दौरान मनबढ़ ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ा उस दौरान वहां कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।तहसीलदार की पिटाई से पूरा अमला सकते में आ गया।किसी तरह से पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर तहसीलदार को बचाया।

मौके पर मौजूद पुलिस ने मारने वाले  और एक युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने दोनों को अंदर बिठा ​दिया। जहां तहसीलदार भी पीछे बैठने जा रहे थे। तभी अंदर बैठे आरोपी ने उन्हें लात मारकर जमीन पर गिरा दिया।

उसके बाद तहसीलदार आगे बैठे। पुलिस ने गिरफ्तार किए किसान और युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए वह नगल तुर्सी गए थे। विवाद को सुलझाने के दौरान दोनों ने उनके साथ हाथापाई की है। दोनों को पड़कर पुलिस को सौंपा गया है। लेखपाल द्वारा तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने कहा दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!