अंबेडकरनगर । जालसाजी कर जमीन की हेरा फेरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है । जिले में तकरीबन ढाई साल से सक्रिय इस गिरोह के छ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार जालसाजों के विरुद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई कर पुलिस अब इनके संपत्ति की कुर्की करने की तैयारी में है । मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है ।
बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदने वाला गिरोह जिले में काफी दिनों से सक्रिय है । यह गिरोह बेशकीमती जमीन के भोले भाले मालिकों को पहले अपने चंगुल में फसाता है । गिरोह का कोई सदस्य पहले उनसे मधुर संबंध बना कर उनका भरोसा जीतता है । फिर उनको कुछ पैसा देकर जमीन का एग्रीमेंट कराता है । यही नहीं तमाम लोगों का अपहरण कर उन्हें डरा धमका कर जमीन खरीद लेता है ।
ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राबीपुर बहाउद्दीन पुर निवासी सुनीता देवी पत्नी प्रदीप कुमार ने हाल ही में अपने पति का अपहरण कर मारपीट वा धमका कर जमीन बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज कराया था । दर्ज मुकदमें के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो गया । प्रदीप की जमीन लेने के लिए जालसाजों ने अनुसूचित जाति के प्रदीप को यह बताया कि वह अनुसूचित जाति का नही है । पहले प्रदीप के नाम दो लाख का चेक दिया और फिर उसमे से अग्रिम रजिस्ट्री खर्च के नाम पर एक लाख वापस ले लिया ।करोड़ों के मालियत को बहुत कम धनराशि में रजिस्टर्ड करा लिया । जिस जमीन की कीमत दो करोड़ थी उसके लिए सिर्फ चालीस लाख का चेक दिया गया । चेक को जब खाते में लगाया गया तो पता चला कि उस खाते में पैसा ही नही है।
पुलिस ने इस गिरोह के सद्स्य राजेश सिंह , प्रदीप कुमार ,विनोद कुमार , पवन , मो अनीस और योगेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि जिले में एक गिरोह सक्रिय था जो पहले लोगो से मिल कर साथ में घुमाता और फिर चेक दे कर औने पौने दाम में बेशकीमती जमीन को लिखा लेता था ।पुलिस ने गिरोह के छ सदस्यों को गिरफ्तार किया है । इनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी और इनकी संपत्ति भी कुर्क होगी। इसमें कोई सरकारी कर्मचारी शामिल है या नहीं इसकी भी जांच होगी ।