अंबेडकरनगर । मनचाही लड़की से शादी न होने पर युवक ने आत्म हत्या करने का प्रयास किया । लेकिन उसे क्या पता था कि मेटा और यूपी पुलिस उसके मरने की मुराद को भी पूरा नहीं होने देगी । मरने से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा ” लास्ट डे ऑफ माई लाइफ” फिर क्या था । ऐसा कुछ हुआ कि इस आशिक को न तो बीबी मिली और न ही मौत ।
दरसल अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना निवासी तकरीबन 22 वर्षीय एक युवक ने चूहा मारने वाली दवा खा लिया था । दवा खाने के बाद इसने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा लास्ट डे ऑफ माई लाइफ , पोस्ट लिखने के कुछ ही समय बाद सुबह तकरीबन पांच बजे मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को एलर्ट प्राप्त होता है ।
एलर्ट मिलते ही डीजीपी राजीव कृष्ण ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया । हरकत में आई पुलिस ने युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और इसकी सूचना अंबेडकरनगर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही इब्राहिमपुर पुलिस ने महज 13 मिनट के अंदर ही युवक के पास पहुंची तो देखा कि उसकी तबियत खराब है । पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया जिससे उसकी जिंदगी बच गई ।
यूपी पुलिस ने बचाई युवक की जान
मन पसंद लड़की से शादी न होने पर युवक ने चूहे मारने की दवा खा कर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की,लेकिन सही समय पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली । राज्य मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर पुलिस जब युवक के घर पहुंची तो देखा कि युवक की तबियत ठीक नहीं है । बात करने पर पता चला कि उसने चूहा मारने की दवा खा ली है । पुलिस ने सही समय पर पहुंच कर इलाज करा कर युवक की जान बचा ली ।पुलिस ने युवक की काउंसलिंग भी की । जिसके बाद युवक ने दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही ।
मेटा का पुलिस से है करार
यूपी पुलिस और मेटा कंपनी में 2022 में यह करार हुआ था कि फेस बुक और इंस्टाग्राम पर आत्म हत्या संबंधित पोस्ट कोई करता है तो मेटा कंपनी इसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय को देगी । मेटा कंपनी पुलिस मुख्यालय को एलर्ट मैसेज भेजता है । जिससे पुलिस तत्काल हरकत में आ जाती है ।राज्य पुलिस मुख्यालय के मुताबिक ऐसे एलर्ट मैसेज का संज्ञान लेकर पुलिस अब तक 984 व्यक्तियों की जान बचा चुकी है ।