Tuesday, July 29, 2025
HomeAmbedkar Nagarपति के साथ रहने के लिए पत्नी ने रची थी लूट की...

पति के साथ रहने के लिए पत्नी ने रची थी लूट की साजिश,पुलिस ने किया सनसनी खेज खुलासा …

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

अंबेडकरनगर । घर में घुस कर महिला के साथ लूट के वारदात की खबर ने पूरे जिले में हलचल मचा दी । महिला के ससुर ने बहू को निर्वस्त्र कर मारने पीटने और लूट का आरोप लगाया तो पुलिस भी सकते में आ गई । इतनी बड़ी वारदात की खबर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत जान पुलिस भी हैरान रह गई । एसपी केशव कुमार ने 24 घंटे में इतनी बड़ी वारदात का खुलासा किया तो बहू के कारनामों की हकीकत सबके सामने आ गई ।

मामला आलापुर थाना क्षेत्र का है । उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम सतरही निवासी राम तीरथ ने चौदह अप्रैल को पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बीती रात्रि तीन अज्ञात लोग उसके घर में घुस गए । इन लोगों ने राम तीरथ की बहू रोशनी का हाथ पैर बांध दिया । मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे निर्वस्त्र कर मारा पीटा । बहू को मारने के बाद इन लोगों ने घर में रखा जेवर और 6300 रुपए उठा ले गए । वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी केशव कुमार ने इसका खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया । एएसपी श्याम देव के मार्गदर्शन में पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस पूरे वारदात का खुलासा कर दिया ।

पति से मिलने के लिए पत्नी ने रची थी साजिश

महिला के साथ मारपीट और लूट की वारदात का खुलासा एसपी केशव कुमार ने किया तो हकीकत सामने आ गई । रोशनी का पति उमेश चंडी गड़ रहता था । इन दोनो की शादी दो साल पहले हुई थी । शादी के बाद से ही उमेश प्रदेश में रहने लगा । रोशनी ससुराल में रहती थी लेकिन उसका ससुराल वालों से ताल मेल ठीक नहीं था । रोशनी अपने पति उमेश के पास जाना चाहती थी लेकिन घर वाले इसका विरोध करते थे । रोशनी ने गहनों को अपने मां के माध्यम से मायके भिजवा दिया और खुद ही अपना हाथ पैर बांध कर लूट की साजिश रच डाली । खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने रोशनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । एसपी केशव कुमार ने बताया कि ससुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था । वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थी । पुलिस ने जब जांच की तो पता चला रोशनी ने खुद ही साजिश रची थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments