अंबेडकरनगर । गरीब मरीजों के इलाज के लिए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चर्म रोग विभाग द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया । कैंप का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार यादव ने किया ।
निःशुल्क चिकित्सा कैंप में चर्म रोग विशेषज्ञ डा पंकज कुमार और डा जी डी वर्मा ने मरीजों को प्रामर्श दिया । इस दौरान चर्म और कुष्ठ रोग से संबंधित बीमारियो के बारे में जानकारी दी गई । मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 187 मरीजों का निःशुल्क इलाज हुआ । डॉक्टरों द्वारा इन्हे दवा भी मुफ्त में दी गई ।
निःशुल्क चिकित्सा कैंप में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ मुकेश राना, डॉ प्रमोद यादव, डॉ मुकुल सक्सेना ,डॉ अजय सिंह आदि मौजूद रहें ।