अंबेडकरनगर । सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के शोषण का मामला सामने आया है । ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी काम कराने के लिए ग्राम सचिव रात में महिलाओं को पंचायत भवन पर बुलाते है और महिलाओं को बरगलाते हैं । सचिव के कारनामों से पीड़ित तीन ग्राम सभा की महिलाओं और पुरषों ने सीडीओ से सचिव के कारनामों की शिकायत की है । इस पूरे मामले की डीपीआरओ खुद जांच कर रहे हैं ।
मामला टांडा विकास खंड से जुड़ा है । टांडा विकास खंड के ग्राम सभा आलमपुर शेखपुर , पियारेपुर ,गौरा गूजर जोत अफजल ,बेलहरी गांव के निवासी बड़ी संख्या में बृहप्तिवार को विकास भवन पहुंच गए । इन ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा रही । विकास भवन पहुंचे ग्रामीण सीडीओ से मिलना चाह रहे थे लेकिन सीडीओ से जब उनकी मुलाकात नहीं हुई तो इन लोगों ने डीपीआरओ से मुलाकात की । विकास भवन पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
सीडीओ के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव राम बलराम द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , पीएम आवास आदि के नाम पर रुपया मांगा जाता है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव दिन में पंचायत भवन पर मिलते नही है , और यदि कोई भी ग्रामीण अपना कोई काम लेकर जाता है तो उससे पैसा का मांग करते हैं । ग्राम गौरागुजर की रहने वाली नीलम ने बताया कि हमारा दस हजार रूपये लिए हैं लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किए न आवास दिए और न ही नकल, कहते है कि पैसा हाथ में मत दो कागज में लपेट कर वहीं डाल दो ।
महिलाओं को रात में बुलाता है ग्राम पंचायत सचिव !
टांडा विकास खंड के इन ग्रामीणों का आरोप है राम बलराम काम कराने के लिए महिलाओं को रात में बुलाता है । सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं का बरगलाता है । ग्राम पंचायत सचिव के कारनामों को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है । इस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में है । कल ग्रामीण आए थे । डीपीआरओ खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी ।