अंबेडकरनगर । यूपी के अम्बेडकरनगर में राजकीय शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । गवर्मेंट कॉलेज में पढ़ने आई छात्राओं को फौडा देकर सड़क साफ कराया जा रहा है। जिन छात्राओं के हाथ में कलम होनी चाहिए स्कूल प्रशासन ने उन हाथों को फौडा पकड़ा दिया । छात्राओं द्वारा फौडा चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । डीएम ने कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा का है । वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल के ड्रेस में दो छात्राएं फौडा लेकर हाईवे के किनारे मिट्टी की सफाई कर रहीं हैं । दो छात्राएं गेट के सामने सड़क के किनारे सफाई का कार्य कर रही हैं और दो अध्यापिकाएं खड़ी हो कर काम करा रही हैं । चिल चिलाती धूप में छात्राओं द्वारा काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गरीब छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए इसके लिए सरकार ने राजकीय विद्यालयों की स्थापना की है । लेकिन अब इसी विद्यालय में छात्राओं से सड़क के किनारे फौडा चलवाया जा रहा है ।
इस मामले में डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है । प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विद्यालय में समर कैंप चल रहा है ,लेकिन उन्हें गेट के बाहर कोई काम करने के लिए मना किया है ।प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होगी ।