अंबेडकरनगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में हुए मजदूरों के मौत के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । मृतक के पत्नी के शिकायत पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है । कॉलेज के एक बाबू और एक ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है ।
राजकीय मेडिकल कॉलेज की सीवर लाइन चोक गई थी । इसी के सफाई के लिए बृहस्पतिवार को एक ठेकेदार तीन मजदूरों को लेकर आया था । सीवर लाइन का मुआयना करने के लिए सबसे पहले एक मजदूर सीवर लाइन में घुसा गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले एक मजदूर अंदर घुसा थोड़ी देर बाद उसने आवाज लगाई तो दो और मजदूर अंदर घुसे। मजदूरों को फसता देख मौके पर मौजूद लोगों ने एक मजदूर को बचा लिया था । लेकिन दो मजदूर अंदर फंस गए थे । वहां मौजूद लोगों ने जेसीबी बुला कर सीवर लाइन को तोड़ कर दो मजदूरों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही । मेडिकल कालेज प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था । तीनों मजदूरों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज के इमरजेंसी लाया गया था। मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम ने मजदूरों को बचाने का भरसक प्रयास किया । पूरा कालेज प्रशासन इमरजेंसी में घंटों जमा रहा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी ।
इलाज के दौरान मनीराम निवासी राम पुर कला कोतवाली टांडा और देवेंद्र निवासी आलापुर की मौत हो गई थी । मृतक मनीराम की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कॉलेज के एक बाबू और जलालपुर निवासी ठेकेदार आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।