अंबेडकरनगर । जेल में बंद बाहुबली नेता पूर्व विधायक पवन पांडे की मुश्किलें बड़ गई हैं ।पूर्व विधायक पर कोर्ट में गवाह को धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है । बाहुबली नेता ने पेशी के दौरान ही कोर्ट में गवाह को धमकी दी है । पवन पांडे इस समय जमीन के फर्जीवाडे को लेकर जिला कारागार में बंद हैं । जेल में बंद होने के बावजूद पूर्व विधायक के कारनामों में कमी नही आ रही है ।
अयोध्या जिले के थाना तारून क्षेत्र की रहने वाली किरन सिंह पत्नी दुर्गेश सिंह ने पवन पांडे पर मुकदमा दर्ज कराया है । पूर्व विधायक पवन पांडे जमीन की जालसाजी को लेकर जेल में बंद है । इसी मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में गवाही चल रही थी । किरन सिंह की माता चंपा देवी निवासी ग्राम बरवा थाना अकबरपुर ने कोर्ट में पूर्व विधायक पवन पांडे का नाम ले लिया । आरोप है कि पवन पांडे ने कोर्ट से निकलते समय अपनी मां के पीछे खड़ी किरन सिंह से कहा कि तुम्ही मेरा नाम लिवाया है । तुम्हे देख लूंगा ,जान से मार दूंगा । किरन देवी की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने पवन पांडे पर मुकदमा दर्ज किया है । अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि किरन देवी की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक पवन पांडे पर मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है ।
कौन हैं पवन पांडे
पूर्व विधायक पवन पांडे बाहुबली नेता है । कई प्रदेशों में इनके खिलाफ कई दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज है । पवन पांडे का नाम बाबरी मस्जिद विध्वंस कांड में भी शामिल रहा है । पवन पांडे जलालपुर विधायक राकेश पांडे के भाई हैं । अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुके रितेश पांडे के चाचा हैं । पवन पांडे के पुत्र प्रतीक पांडे बसपा से विधान सभा चुनाव लड़ चुके हैं । जेल में लंबे से बंद होने के बावजूद बाहुबली नेता पवन पांडे के रसूख में कोई कमी नही है ।
पवन पांडे को सियासी रसूख का भी फायदा मिल रहा है । पवन पांडे के भाई सपा से विधायक चुने गए राकेश पांडे का अब भाजपा से नजदीकियां हैं । भतीजा रितेश पांडे भाजपा के नेता हैं । ऐसा माना जा रहा है कि सत्ता से नजदीकियां के कारण प्रशासन उस कड़ाई से पेश नही आ पा रहा है जैसा आना चाहिए । पवन पांडे को लेकर जेल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल है ।