देहरादून। सिर्फ ग्यारह दिन और 900 बार भूकंप के झटके ! सुनने में भले ही कुछ अजीब लगे लेकिन जापान में ऐसा ही हुआ है । जापान में 11 दिनों में 900 से ज्यादा भूकंप आना वैज्ञानिकों के अनुसार एक बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर भूकंप आने की वजह क्या है इसका खुलासा वाडिया इंस्टिट्यूट के रिटायर्ड वैज्ञानिक ने किया है ।
वाडिया इंस्टीट्यूट के रिटायर्ड वैज्ञानिक सुशील कुमार ने बताया कि इसके पीछे मुख्य वजहें ये है की जापान में चार टेक्टोनिक प्लेट हैं । जो आपस में टकराकर दबाव पैदा करती हैं। इस क्षेत्र में कई ज्वालामुखी सक्रिय द्वीप हैं। जब मैग्मा का दबाव बढ़ता है, तो इससे भी सैकड़ों भूकंप आ सकते हैं।पेसिफिक प्लेट जापान के नीचे सबडक्ट होती है । जिससे पानी और गैस गहराई में जाकर चट्टानों को कमजोर करते हैं, और भूकंप आते हैं।
वैज्ञानिकों ने इतनी कम अवधि में इतनी बड़ी संख्या में भूकंप आने को गंभीर चेतावनी माना है । जिससे भविष्य में और बड़ी भूगर्भीय गतिविधियों का खतरा हो सकता है। इस घटना को लेकर वैज्ञानिकों का रिसर्च जारी है ।