अंबेडकरनगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में महिला बंदियों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
आज जिला कारागार में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी की प्रेरणा से जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के कौशल विकास तथा उनके पुनर्वास हेतु सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन (RSET) (Rural Self Employment Training Institute) के माध्यम से किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला बंदियों को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि ये सजा पूरी होने के पश्चात समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। यह पहल उनके सामाजिक पुनर्वास में एक सशक्त कदम है।