अंबेडकरनगर । जिले में हुई डबल मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस ने महज 72 घंटे में डबल मर्डर केस का खुलासा किया है ।पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । जिसमें एक अभियुक्त नाबालिक है । पुलिस ने जितनी तेजी से इस केस का खुलासा किया है ,उतने ही सवाल इस केस के खुलासे के बाद खड़े हो रहे हैं। किस बात को लेकर दो युवकों की हत्या की गई थी पुलिस अभी तक इसका भी खुलासा नहीं कर सकी है। गौरतलब हो कि इसी प्रकरण में पूछताक्ष के लिए थाने में तकरीबन बारह घंटे तक बैठाई गई नाबालिक लड़की का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला था । इस प्रकरण में तीन नाबालिक लड़कियों से पूछ ताक्ष हुई थी । पुलिस के खुलासे के बाद अब भी कई सस्पेंस बरकरार हैं । वे कौन से राज हैं जिनसे पर्दा हटना बाकी है ,जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट….
जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भियुरा में बुधवार की सुबह दो युवकों की लाश मिली थी । एक युवक का शव फंदे पर लटक रहा था और दूसरे युवक का शव जमीन पर पड़ा था । पुलिस की जांच में पता चला कि दोनो युवक गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार…
डबल मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रही पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा किया । पुलिस ने इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पहला अभियुक्त है सतीश कुमार पुत्र राम सुधार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम छतरपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर का रहने वाला है । इसके खिलाफ गाजीपुर में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि दूसरा अभियुक्त अंबेडकरनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है । यह अभी नाबालिक है । पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को अहिरौली थाना के बेलागाह तिराहे से गिरफ्तार किया गया है ।
खुलासे के बाद अब भी बना है सस्पेंस…
डबल मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने महज 72 घंटे में खुलासा कर वाह वाही तो ले रही है । लेकिन इस खुलासे के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं । कई राज अभी राज बने हुए हैं । पुलिस ने अपने खुलासे में अभी तक यह नहीं बता पाई कि डबल मर्डर का मकसद क्या था । पुलिस यह भी खुलासा नहीं कर पाई कि दोनों युवकों को गाजीपुर से यहां क्यों लाया गया था । अंबेडकरनगर निवासी नाबालिक अभियुक्त का मुख्य आरोपी से क्या रिश्ता है और डबल मर्डर में वह क्यों शामिल हुआ । सबसे बड़ा सवाल यह है कि दो युवकों ने मिल कर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया कैसे ? सवाल बहुत हैं लेकिन जवाब एक भी नहीं । इस खुलासे को लेकर जब एसपी केशव कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नही हो पाई । सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा का कहना है कि मुकदमें के आधार पर कार्रवाई हुई । जांच जारी है ।