Wednesday, October 16, 2024

युवाओं पर मेहरबान सीएम योगी,माफियाओं को दी ऐसी चेतावनी कि सियासतदानों की बढ़ गई टेंशन…!

अंबेडकरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कटेहरी विधानसभा में आयोजित ऋण वितरण और रोजगार मेले का शुभारंभ किया।इस रोजगार मेले में 45 से ज्यादा कंपनिया शामिल हुई।इस दौरान बड़े पैमाने पर ऋण वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि अंबेडकरनगर से अपराधी खत्म हो गए हैं और जो बचे हैं वो भी लुढ़कते हुए एक दिन आ ही जायेंगे।सीएम ने कटेहरी को एक स्टेडियम की सौगात दी और कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है।सीएम ने कहा कि सरकार 60 हजार पुलिस की भर्ती करने जा रही है जिसमे 20 प्रतिसत महिलाएं होगी।सीएम योगी ने माफियाओं को लेकर ऐसा तल्ख बयान दिया कि कई सियासी लोगों की टेंशन बड़ गई ।

कटेहरी में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किया। जनपद स्तरीय इस वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 2,500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों को ₹211 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में 5,100 छात्र-छात्राओं को सीएम ने टैबलेट वितरित किया।सीएम ने निवेश करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं और युवाओं की सहभागिता रही।

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी दूसरी बार अंबेडकरनगर दौरे पर आए।दस दिन के अंदर सीएम का यह दूसरा दौरा था। सीएम की इस सक्रियता को कटेहरी विधानसभा उप चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि पहले लोग यूपी में निवेश करने से डरते थे लेकिन आज निवेशक आ रहे हैं।सीएम ने कहा कि पहले जब नौकरियां निकलती थी तब चाचा भतीजा गैंग लेकर वसूली करने निकल पड़ते थे।सीएम ने कहा कि अंबेडकरनगर आज अपराध मुक्त हो गया है,जो अपराधी बचे हैं वे भी धीरे धीरे लुढ़कते नजर आएंगे। सीएम ने कहा कि आज किसान खुशाल है और हमारी सरकार युवाओं का विशेष ख्याल रख रही है।सीएम ने कहा कि मैं यहां सीधे युवाओं से मिलने आया हूं।सीएम ने कहा कि कटेहरी के इस मांडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!