Wednesday, October 16, 2024

जिस विधानसभा सीट पर है सीएम योगी की नजर , बिजली विभाग के कारनामों से परेशान है वहां की सवा लाख आबादी ! हर हफ्ते मंत्रियों का दौरा , परेशान जनता !जानिए क्या है पूरा मामला…

अम्बेडकरनगर । सियासत को लेकर चर्चा में बनी कटेहरी विधान सभा अब अपनी जनसमस्याओं को लेकर सुर्खियों में है । यहां की तकरीबन सवा लाख की आबादी पिछले 72 घंटों से अंधेरे में जीने को मजबूर है। कटेहरी विद्युत वितरण केन्द्र सहित चार उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति ठप्प है ।तकरीबन सौ गांव बिजली कटौती से प्रभावित हैं ।बिजली कटौती को लेकर जन आक्रोश बढ़ रहा है ।नाराज जनता ने मंत्रियों के दौरे पर भी सवाल उठा दिया है ।

कटेहरी विधान सभा इस समय प्रदेश की सबसे चर्चित सीट में से एक है । जिस पर सीएम योगी की नजर है ।लेकिन यहां की तकरीबन सवा लाख आबादी पिछले 72 घंटो से अंधेरे में जी रही है । कटेहरी , सेनपुर, राम बाबा और कटघरवा बिजली घर की बिजली आपूर्ति 29 सितंबर की रात से ही बंद है । इन केंद्रों पर लगभग 22 हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन है । ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो रही है । मुख्य बाजारों जैसे कटेहरी, गोपालपुर, अहिरौली, यादवनगर, खेमापुर, मिझौरा, चनहा और अन्य क्षेत्रों में बिजली नहीं है। इसके अलावा सैकड़ों गांव जैसे आकारीपुर, प्रतापपुर, मिश्र का पूरा ,लखींचनपुर, करमपुर, और नरहरिया , खेमापुर गोपालपुर, जैतपुर खास सोनावा टिकरी , नरायनपुर बेनीपुर सुगौटी विशुनपुर सया रुदऊपुर जीवधरपुर सहित तमाम गांव में बिजली गुल है।

विभाग की लापरवाही बनी समस्या!

बताया जा रहा है कि केबल दगने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। रेलवे लाइन के नीचे पड़ी केबिल खराब हो गई है जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है । बिजली विभाग की लापरवाही ही इस समस्या का कारण बन गई है । रेल लाइन के नीचे दो केबल पड़ी थी जिसमे से एक पहले ही खराब हो गई थी लेकिन विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया ।यदि खराब पड़ी केबल बदल दी गई होती तो आम लोगों को इस समस्या का सामना न करना पड़ता । इस संबंध मेंअधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक के 3 मीटर अंदर से केबल जाती है और पानी भरे होने केकारण कार्य में बाधा आ रही है। एक केबल पहले ही खराब हो गई थी । केबल बदलने के लिए रेलवे से अनुमति लेने का प्रयास किया जा रहा है । हमारी कोशिश है कि केबल बदलने तक किसी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति चालू किया जाय।

जनता ने नेताओं के दौरे पर उठाया सवाल…

कटेहरी विधान सभा में इस समय हर हफ्ते किसी न किसी मंत्री का दौरा हो रहा है।जिला प्रशासन से लेकर सरकार के मंत्रियों की नजर कटेहरी पर ही है। कटेहरी में बड़े बड़े विकास के सपने दिखाए जा रहे हैं लेकिन अब आम लोगों ने ही मंत्रियों के दौरे और विकास के सपने पर सवाल उठा दिया है । कटेहरी निवासी राजेंद्र प्रसाद ,रोहित मिश्रा, डब्बू सिंह ,सियाराम ,अखिलेश आदि ने कहा कि हर तीसरे दिन मंत्री आ रहे हैं लेकिन कोई जन समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं देता । मंत्री आम जनता से मिलते नही तो उन्हें बार बार आने और सरकारी पैसा खर्च करने का क्या मतलब है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!